
मनोरंजन
पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी के पती राज कुंद्रा को मिली जमानत
पोर्नोग्राफी केस में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को जमानत मिल गई है. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर राज कुंद्रा को जमानत दी. राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के आरोप हैं. 19 जुलाई को पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को अरेस्ट किया गया था. राज के अलावा कई और लोगों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया था
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) के पति राज कुंद्रा (raj kundra) लंबे समय से जेल में बंद थे. राज पर अश्लील फिल्में बनाने और ऐप पर पेश किए जाने का गंभीर आरोप है. हाल ही में मुंबई पुलिस ने करीब 1500 पन्नों की चार्जशीट भी दाखिल थी. लेकिन अब आखिरकार राज कुंद्रा ने राहत की सांस ली है.