
नागपूर
ऑटो में मोबाइल पर बात कर रहे सवारी से मोबाइल छीना
सीताबर्डी के व्यवस्तम रास्ते में घटी एक सनसनीखेज घटना में फिल्मी स्टाइल में मोबाइल पर बात कर रहे सवारी से मोबाइल छीन कर फरार होने की घटना सामने आई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैभवनगर वानाडोंगरी निवासी हिरण संतोष शाह (32) ऑटो में सवार होकर जा रहे थे ,वैरायटी चौक में जगत रेस्टोरेंट के सामने वे ऑटो में बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे थे तभी मोटर साइकिल पर सवार 20 से 25 वर्ष के बीच के युवक ने झप्पटा मारकर हिरण के हाथ से मोबाइल छीन लिया और तेज रफ्तार से रफू चक्कर हो गए
अचानक हुए इस घटना से हिरण हक्का बक्का रह गए ,उन्होंने इस घटना की जानकारी पोलीस स्टेशन में दी, पोलीस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू की