
नागपूर
शराब समझकर पी डेंगू मच्छर मारनेवाली दवा और….
डेंगू मच्छर से बचाव के लिए छिड़काव की जाने वाली दवा को शराब समझकर पी लेने वाले शराबी की मौत हो गई। मृतक का नाम रमेश पंुडलिक दहाट है। इस दवा का कूलर या जहां पानी जमा हो, वहां छिड़काव किया जाता है।
पुलिस के अनुसार इंदोरा, बाराखोली निवासी रमेश दहाट डेंगू मच्छर मारने वाली दवा घर लेकर आया। उसे वह शराब समझकर पी गया। तबीयत खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने रमेश दहाट को मृत घोषित कर दिया। जरीपटका थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।