मनोरंजन

सोनी सब के कलाकारों ने दी नये साल की शुभकामनायें  

मिथिल जैन यानि ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ के रोहित:

“मैं हर साल ज्‍यादा ईमानदार बनने और खुद का एक बेहतर वर्जन- एक बेहतर इंसान, एक्‍टर, बेटा और पिता बनने के लिये काम करने का संकल्‍प लेता हूँ। मेरे लिये, नया साल मनाने का आदर्श तरीका है अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ रहना और उनके साथ अपने रिश्‍ते को मजबूत रखना। मुझे उम्‍मीद है कि सभी लोग नये साल को सुरक्षित और जिम्‍मेदार तरीके से मनाएंगे, इस साल हमने बहुत कठिन समय देखा है और सुरक्षित रहना तथा अपने प्रियजनों के साथ रहना ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हो गया है। तो इस नये साल पर खुद से प्‍यार करें, दूसरों से प्‍यार करें और अपने बेहतर रूप में आएं!’’

 

किंजल पांड्या यानि ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ की प्रीति,:

“यह साल निजी और पेशेवर, दोनों तरह से मेरे लिये बेहद रोमांचक रहा है। जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूँ, तब लगता है कि हर अनुभव ने मुझे कुछ नया सिखाया है और उस सीख ने मुझे बतौर एक इंसान और एक्‍टर, बदल दिया है। इस साल मेरा संकल्‍प है अपनी देखभाल पर ध्‍यान देना, फिटनेस से जुड़े अपने लक्ष्‍यों को हासिल करना, ज्‍यादा हेल्‍दी बनना और जब भी, जहाँ भी हो सके, यात्रा करना। मैं सभी को एक खुशहाल नववर्ष की शुभकामना देती हूँ! यह साल आपके जीवन में बहुत सारा आनंद और असीमता लाए। और आप वर्तमान में जीना तथा अपनी जिन्‍दगी को पूरी शिद्दत से जीना न भूलें।”

 

नासिर खान यानि ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ के निरंजन तोशनीवाल:

“इस साल ने कई यादें दी हैं, मेरे प्रियजनों के साथ और खासकर मेरी ऑन-स्‍क्रीन ‘शुभ-लाभ’ फैमिली के साथ। मेरा मंत्र है हर साल नई चीजों को खोजना, भुलाना और सीखना। आने वाले साल के लिये मेरा लक्ष्‍य है ज्‍यादा फिट और हेल्‍दी बनना। मेरी यही कामना है कि हर कोई अपने परिवार के साथ खुशहाल, स्‍वस्‍थ और सुरक्षित रहे- नये साल की शुरूआत का यह सबसे अच्‍छा तरीका है।”

 

ज़िद्दी दिल- माने ना’ की कोयल, यानि सिम्‍पल कौल:

“मैं अब रिजॉल्‍यूशन पर विश्‍वास नहीं करती हूँ, क्‍योंकि मैं उन्‍हें निभा नहीं पाती हूँ। मैं एक बार में एक दिन पर विश्‍वास करती हूँ और धारा के साथ बहना पसंद करती हूँ। नये साल से मेरा मतलब है अपने करीबी लोगों के साथ होने का जश्‍न मनाना और नये साल की शुरूआत सकारात्‍मकता और प्रेम की ऊर्जा से करना। मैं हमेशा अपने दोस्‍तों और परिवार के साथ नया साल मनाती हूँ और हम डिनर पर जाते हैं। मैं सभी के लिये बहुत खुशहाल और सुरक्षित नववर्ष की कामना करती हूँ!’’

 

ज़िद्दी दिल- माने ना’ के स्‍पेशल एजेंट फैज़ी, यानि आदित्‍य देशमुख:

“पिछले साल मैंने अपने परिवार के साथ बहुत समय बिताया, हमने कई फिल्‍में देखीं, गेम खेले और साथ मिलकर यादगार समय बिताया। पेशेवर तौर पर भी वह साल खास था, क्‍योंकि मुझे ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ में काम मिला और मेरे किरदार फैज़ी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। हर साल के लिये मेरा संकल्‍प होता है कड़ी मेहनत करना और सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरना और साथ ही अपने परफॉर्मेंस से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करना। मैं आने वाले साल में भी ‘ज़िद्दी दिल’ के साथ यही जारी रखना चाहता हूँ और अच्‍छा समय बिताने के लिये मालदीव्‍स जाऊंगा। हर बीतते साल के साथ मैंने यही सीखा है कि चाहे कुछ भी हो, आपको हमेशा विनम्र रहना चाहिये और विनम्रता को जीवित रखना चाहिये। मेरा एक दोस्‍त है, जिसका जन्‍मदिन 31 दिसंबर को आता है, तो हम हर साल उसके घर जाते हैं और उसका जन्‍मदिन और नये साल की पूर्वसंध्‍या एक साथ मनाते हैं। हम केक काटते हैं, एक-दूसरे को तोहफे देते हैं और अच्‍छा समय बिताते हैं। मुझे उम्‍मीद है कि हर कोई त्‍यौहार के उत्‍साह में डूबा है और पूरा आनंद ले रहा है, लेकिन पूरी सुरक्षा के साथ! मैं सभी के लिये नये साल की एक बेहतरीन शुरूआत की कामना करता हूँ।‘’

 

ज़िद्दी दिल- माने ना’ के कुंदन, यानि अंगद हसीजा:

“यह साल मेरे लिये वाकई अच्‍छा था, यह मेरी जिन्‍दगी में एक नया बदलाव लेकर आया, क्‍योंकि मैंने एक पंजाबी फिल्‍म से पहली बार फिल्‍मों में कदम रखा है, जो जल्‍दी ही रिलीज होगी। अगर मुझे साल 2021 को कोई नाम देना हो, तो मैं उसे ‘अलग अवसरों’ वाला कहूंगा। एक एक्‍टर अपनी जिन्‍दगी में बहुत कुछ सीखकर आगे बढ़ता है, तो अगर मैं खुद को पहले और आज के मुकाबले देखूं, तो बहुत बदलाव हुआ है। मैं नये साल की पूर्वसंध्‍या पर हमेशा गुरूद्वारा जाता हूँ और 1 जनवरी को अपने दोस्‍तों के साथ जश्‍न मनाता हूँ। ऐसा मैं कई सालों से कर रहा हूँ और इस साल भी ऐसा ही रहने की उम्‍मीद है। मैं टेलीविजन पर बहुत जल्‍द ‘कुंदन जी’ के रूप में आऊंगा और ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ में मेरा अलग लुक होगा, तो मैं सभी से इसे देखने का और यह बताने का अनुरोध करता हूं कि आपको मेरा परफॉर्मेंस कितना पसंद आया।‘’

 

सुमीत राघवन यानि ‘वागले की दुनिया’ के राजेश वागले:

“बहुत लंबे समय से मैंने नये साल के संकल्‍प लेना बंद कर रखा है। मैं ‘वागले की दुनिया’ के सेट पर नया साल मनाऊंगा, क्‍योंकि हम शूटिंग कर रहे हैं। और यह काफी अच्‍छा होगा, क्‍योंकि पिछले साल हम घर पर थे, तो यह साल काम पर लौटने के लिये बेहतरीन है। मैं अपने प्रशंसकों से कहना चाहता हूँ कि वे अपनी देखभाल करें और नये वैरिएंट से सुरक्षित रहें और वागले परिवार को अपना प्‍यार देते रहें।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!