
नागपूर
इंदौर से नागपुर-अहमदाबाद के लिए फ्लाइट 20 सितंबर से
इंदौर से फ्लाइट सुबह 6.15 बजे नागपुर के लिए रवाना होगी और 9 बजे वापस आएगी. 9.30 बजे यही फ्लाइट इंदौर से अहमदाबाद जाएगी और 12 बजे वापस आएगी.
इस फ्लाइट की नाइट पार्किंग इंदौर में ही होगी. इस विमान से पहले भी इंडिगो की ही दो फ्लाइट रात में इंदौर एयरपोर्ट पर पार्क होती हैं. बता दें, इंडिगो एयरलाइंस अगस्त से अब तक 10 से ज्यादा नई उड़ानें शुरू कर चुकी है. इस एयरलाइंस के अलावा अगले महीने से फ्लायबिग भी नई उड़ानें यहां से शुरू करेगी. आगे जाकर इंदौर से 30 नई उड़ानें शुरू होनी हैं.