
पश्चिम विदर्भ
वर्धा नदी में डूबी नाव पर सवार लोगों के सात और शव बरामद
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में वर्धा नदी में डूबी एक नाव पर सवार सात अन्य लोगों के शव बचाव दल ने गुरुवार को बरामद किए।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जब यह नाव पलटी थी तो उसमें कुल 13 लोग सवार थे, संभवत: अत्यधिक वजन के कारण नाव पलट गयी थी, उनमें से दो लोग तैरकर सुरक्षित निकल गए थे।
अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को तीन शव बरामद किए गए और आपदा प्रबंधन बचाव दल ने गुरुवार को सात और शवों को बरामद किया। जिससे अब तक कुल 10 शव बरामद हो चुके है। हालांकि अभी भी एक 11 वर्षीय लड़की लापता है।
मृतकों में सात महिला और तीन पुरूष शामिल हैं। सभी पीड़ति गादेगांव के तीन परिवार के थे और वे एक झरने के पास समय बिता कर मंदिर जा रहे थे।