
बिटकॉइन में मुनाफे के नाम पर महिला ने नागपूर के युवक को 65 लाख से ठगा
शहर के एक युवक को बिटकॉइन ट्रेडिंग में 3 गुना मुनाफा कमाने का लालच देकर 65 लाख रुपये का चूना लगाया गया. जरीपटका पुलिस ने न्यू ठवरे कॉलोनी निवासी पीयूष रमेश पंचभाई (30)की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. पीयूष पुणे की सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर है.
एक मित्र के जरिए पीयूष को बिटकॉइन ट्रेडिंग के बारे में पता चला. उसी के जरिए सिया दंग नामक महिला ने पीयूष को एक लिंक भेजी. इसमें ट्रेडिंग से जुड़ी जानकारी थी. वाट्सएप चैटिंग के जरिए सिया ने ट्रेडिंग के फायदे बताए. इसके बाद उन्हें बेंगलुरु के बैंक खाते में 14,000 रुपये जमा करके डॉलर खरीदने को कहा गया. 1 सप्ताह में ही पीयूष के खाते में 20,400 रुपये जमा करवाए गए.
पहले हफ्ते में ही 6,400 का फायदा होने से पीयूष का विश्वास बढ़ गया. इसके बाद और 16,600 रुपये का फायदा हुआ. पीयूष को लगा कि इस व्यापार में कई गुना मुनाफा कमाया जा सकता है. पीयूष ने सिया के जरिए 40 लाख रुपये निवेश कर दिए. उन्हें बताया कि कुछ समय में ही 7.80 करोड़ रुपये वापस मिलेंगे.
कुछ समय बाद ही सिया ने बताया कि उनके बायनेन्स खाते में 7.80 करोड़ रुपये जमा हो चुके है. पीयूष ने तुरंत कंपनी से रकम मांगने के लिए आवेदन दिया लेकिन बताया गया कि 8 लाख रुपये जमा करवाने पर ही यह रकम निकाली जा सकती है.
पीयूष ने दोबारा पैसों का इंतजाम किया और सिया द्वारा बताए गए खाते में 8 लाख रुपये जमा करवा दिए. इसके बाद अलग-अलग कारण और चार्जेस बताकर खाते में रकम जमा करवाई गई. 65 लाख रुपये जमा होने के बाद आरोपियों ने पीयूष से संपर्क तोड़ दिया. जांच पड़ताल करने पर धोखाधड़ी का पता चला और पुलिस से शिकायत की.