
नागपूर
कॉफी हाउस चौक में मोबाइल दुकान फोड़ी,26 लाख के मोबाइल चोरी
कॉफी हाउस चौक में सनसनीखेज घटना में वन प्लस मोबाइल के स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया और 26 लाख के मोबाइल चुरा लिए गए
ये चोरी मंगलवार की देर रात और बुधवार की सुबह के दरमियान घटने की जानकारी पोलीस ने दी ,बुधवार को सुबह ये जानकारी सामने आई जब स्टोर खोलने कर्मचारी पहुंचे थे
पोलीस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू की