
भारत में नए कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी,300 के करीब मौतें
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर बढ़ा है. बीते 24 घंटों में देश में 27 हजार 176 मरीज मिले और 284 संक्रमितों की मौत हुई. फिलहाल, 3 लाख 62 हजार 207 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब तक 3 करोड़ 33 लाख 16 हजार 755 मरीजों की पहचान हो चुकी है. वहीं, महामारी में कुल 4 लाख 43 हजार 497 मरीज जान गंवा चुके हैं. हाल ही में आंकड़े सामने आए थे, जो संकेत दे रहे थे कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों में कोरोना बढ़ रहा है.
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 33 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 43 हजार 497 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 25 लाख 22 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 51 हजार 087 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
पिछले 24 घंटो में 284 लोगो की मौत हुई जो चिंता का विषय है