
युवा
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मलिंगा ने मंगलवार (14 सितंबर) को अपने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। 2004 में डेब्यू करने वाले मलिंगा ने डेढ़ साल पहला श्रीलंका के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।
मलिंगा ने 2011 में टेस्ट औऱ 2019 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था। इस साल की शुरूआत में मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी टी-20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।