
VNIT: वीएनआईटी का दीक्षांत समारोह 15 सितंबर को
नागपूर (प्रतिनिधि) : विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का 19वां दीक्षांत समारोह, बुधवार 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. हालांकि, इस बार भी समारोह वर्चुअल मोड यानी ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. केन्द्रीय सड़क मंत्री और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समारोह के मुख्य अतिथि वही डॉ शेखर सी मांडे,सचिव डीएसआईआर और महानिदेशक, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद भारत सरकार अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे
समारोह में कुल 1,134 डिग्रियां, वीएनआईटी के छात्रों और शोध करनेवालों को 46 पदक प्रदान किए जाएंगे. यह जानकारी वीएनआईटी के निदेशक डॉ. प्रमोद एम. पडोले ने दी. इस दौरान डॉ. एसबी ठोंबरे, डॉ. वीबी बोरघाटे, डॉ. डीआर पेशवे, डॉ. जीपी सिंह, डॉ. बीएस उमरे, डॉ. एसआर साठे, डॉ. अजय लिखिते आदि की उपस्थिति रही.
49 को पीएचडी
उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट की ओर से हर वर्ष दीक्षांत समारोह इंजीनियरिंग डे यानी 15 सितंबर को आयोजित किया जाता रहा है उन्होंने बताया कि इस बार प्रदान की जाने वाली कुल 1,134 डिग्रियों में से 49 को डॉक्टर ऑफ फिलोसफी यानी पीएचडी, 333 को मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी, 60 को मास्टर ऑफ साइंस, 634 विद्यार्थियों को बेचलर ऑफ टेक्नोलॉजी तथा 59 को बेचलर ऑफ आर्किटेक्ट की डिग्री प्रदान की जाएगी.
पडोले ने जानकारी देते हुए बताया की मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा घोषित एनआईआरएफ 2021 रैंकिंग में वीएनआईटी को पूरे भारत में 30वा स्थान मिला है और इसरो ने देश के पश्चिमी हिस्से में एक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी इनक्यूबेशन सेंटर एस टी आई सी की स्थापना वीएनआईटी में की है ताकि युवा शिक्षकों को नवीन विचारों अनुसंधान के साथ आकर्षित किया जा सके और उनका पोषण किया जाए