
नागपूर
भरत नगर में तेज रफ्तार कार घर में घुसी,1 युवती की मौत,युवक गंभीर
नागपूर दि 13 सितंबर (प्रतिनिधि) : फुटाल तालाब के पास भरत नगर में एक तेज रफ्तार कार ने मकान की दीवार को जोरदार टक्कर मारी और दिवार तोड़कर अंदर जा घुसी,ये हादसा इतना भीषण था की गाड़ी के परचख्खे उड़ गए
हादसे के वक्त कार में एक युवक और युवती सवार थे जो नशे में होने की जानकारी सामने आ रही है
इस हादसे में कार में सवार युवती की मौत हो गई वहीं युवक की हालत बेहद नाजुक है