
भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए सीएम
भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे. आज उनके नाम पर मुहर लग गई. इसी के साथ 24 घंटे से जारी कयासबाजियों पर विराम लग गया. गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ऐलान किया कि भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. 11 सितंबर यानी शनिवार की शाम से ही गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और नितिन पटेल समेत तमाम बड़े नेता प्रदेश भाजपा कार्यालय में जुट रहे थे. तब से ही ये तय था कि 24 घंटे में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
भूपेंद्र पटेल पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और घाटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में वे एक लाख से भी अधिक वोट से जीते थे. ये उस चुनाव में भाजपा के किसी भी नेता की सबसे बड़ी जीत थी. भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी AUDA के चेयरमैन भी रह चुके हैं. पेशे से वे इंजीनियर हैं. हालांकि ये बड़ी बात है कि भूपेंद्र पटेल 2017 में पहली बार विधायक बने थे. और फर्स्ट टाइम MLA को ही पार्टी ने मुख्यमंत्री के तौर पर चुन लिया है. रुपाणी के जाने और पटेल के आने को इस बात से भी जोड़कर देखा जा रहा है कि अब 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे. आनंदीबेन पटेल के मुख्यमंत्री पद से जाने के बाद से ये गुजरात के पहले पटेल CM हैं.