
नागपूर
चिंताजनक : नागपूर में 12 पोलीस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
नागपूर दि 12 सितंबर ( प्रतिनिधि) : नागपुरवासियों के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है ,पुणे में ट्रेनिंग से वापस नागपूर आनेवाले 12 पोलीस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है
नागपूर के अलग अलग पोलीस स्टेशन से तकरीबन 33 पोलीस कर्मचारी ट्रेनिंग के लिए पुणे जाने की जानकारी मायभूमि न्यूज को मिली है,इनमे से नागपूर वापस आने पर अबतक 12 पोलीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,ये आंकड़ा बढ़ने की संभावना है,ये नागपुरवासियो के लिए चिंता बढ़ानेवाली खबर है
इससे पूर्व दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज प्रथम वर्ष के 16 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे अब पोलीस कर्मचारी पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है