
व्यापारी को चार कर्मचारियों ने लगाया लाखों रुपए का चूना
रामदासपेठ निवासी व्यापारी यश अशोक कुमार गांधी (38) की बैद्यनाथ चौक के पास ऊंटखाना में ए.के.गांधी टीवीएस में थोक में मोबाइल खरीदी-बिक्री की दुकान है। शहर तथा शहर के बाहर के भी मोबाइल विक्रेता यहां से मोबाइल खरीदी करते थे। उन व्यापारियों से मोबाइल का ऑर्डर लेना और उन्हें माल पहुंचाने का जिम्मा आरोपी कर्मचारी हर्षल खवास स्वागत नगर, विनोद राऊत शांति नगर, स्वप्निल वानखेड़े कलमना और कौस्तुभ काले महल निवासी का काम था।
1 अप्रैल 2018 से 22 जून 2019 के बीच में आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से घटित प्रकरण को अंजाम देते हुए संबंधित व्यापारी को ऑर्डर के मुताबिक माल नहीं देते थे। सिर्फ आधा ही माल उसे दिया जाता था। बाद में आधे माल की अन्यत्र बिक्री की जाती थी। इस तरह से एक वर्ष के भीतर आरोपियों ने 13 लाख 83 हजार 544 रुपए से चूना लगाया है। ऑडिट रिपोर्ट में घोटाले का खुलासा होने से मामला थाने पहुंचा। जांच के दौरान धोखाधड़ी की पुष्टी होने से रोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया