
Breaking News
भारत में 33 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले ,300 से ज्यादा मौतें
बीते 24 घंटों के दौरान 33,376 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोविड से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 3,32,08,330 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 308 लोगों की मौत भी हुई है. अबतक इस महामारी से देशभर में कुल 4,42,317 मौतें हो चुकी हैं.
भारत में एक्टिव केस चार लाख से नीचे आ गए हैं. फिलहाल, देश में 3,91,516 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह कुल संक्रमितों का 1.18 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 32, 198 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 3 करोड़, 23 लाख, 74 हजार, 497 लोग कोविड महामारी के कहर से ठीक होने में कामयाब हुए हैं. देश में रिकवरी रेट 97.49 फीसदी हैै
- पिछले 24 घंटे के भीतर पूरे देश में इस बीमारी से 308 लोगों की मौत हुई है,