
ग्रामीण
दुष्कर्म के आरोपी की जेल में रवानगी
खापरखेड़ा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी विक्रांत उर्फ विक्की चुन्नीलाल हार्के (36) हरिदास नगर, कामठी निवासी को जेल रवाना किया गया। पीड़िता व उसके बीच 6 माह पूर्व फेसबुक के जरिए पहचान हुई थी।
पहचान और दोस्ती का फायदा उठाकर युवती के साथ खापरखेड़ा टैटू के दुकान में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया था। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी ने उसे कन्हान के बॉर्डा रोड पर एक लॉज में ले गया। जहां दो-तीन बार उसके साथ संबंध किया गया। पीड़ित ने आरोपी को शादी करने से मना कर दिया । मामला थाने जा पहुंचा। 2 सितंबर को सावनेर कोर्ट में हाजिर करने के बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।