
बिजली गिरने से दो युवकों की मौत, 1 की हालत गंभीर
मैदान में फुटबॉल खेल रहे दो युवकों पर भारी बारिश के बीच बिजली काल बनकर गिरी, वही अन्य एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया , दोनों युवकों की मौत की खबर पोस्ट थी गणेश स्थापना के दिन ही चनकापुर परिसर में दुःखद वातावरण बन गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार तन्मय सुनील दहीकर उम्र 17 वर्ष चनकापूर वसाहत निवासी और अनुज कुशवाह उम्र 21 वर्ष चनकापूर निवासी ये मृत युवकों के नाम है वही सक्षम सुमित गोटीफोडे उम्र 13 वर्ष ये बालक गंभीर रूप से घायल हो गया
तन्मय ,अनुज और सक्षम चनकापूर परिसर के बड़े मैदान में अन्य युवकों के साथ फुटबाल खेल रहे थे अचानक बिजली की गड़गाहट के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई ,कोई कुछ समझ पाता इससे पहले तन्मय ,अनुज और सक्षम पर बिजली गिरी और इसमें तन्मय ,अनुज की मौौत हो गई और सक्षम घायल हो गयाा
मृतक तन्मय कोराडी परिसर के लोणखैरी का निवासी है और महाराष्ट्र विद्यालय कनिष्ठ विद्यालय का विद्यार्थी है, वो सायन्स का 12 वी का विद्यार्थी था , असे गाव रोज आना जाना संभव नही होने से वह चणकापूर मे अपने मौसी के पास रहता था नहीं मृतक अनुज महाविद्यालय का विद्यार्थी था और उसके पिता सिल्लेवाडा कोयला खदान में काम करते है
गंभीर रूप से घायल सक्षम पांचपावली नागपुर का निवासी है और चार महीने पहलेे अपने दादा के पास चनकापुर में रहने गया था