
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे का पोस्टर रिलीज,जाने कब होंगी रिलीज
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत जिनको उनके करोड़ों फैंस भगवान की तरह पूजते हैं और उनकी हर आनेवाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते है उनकी लिए ये बड़ी खबर है ,उनकी फिल्म अन्नाथे का पोस्टर रिलीज हो गया है
‘अन्नाथे’ मूवी के रिलीज़ हुए पोस्टर में रजनीकांत का स्टाइलिश एंड फुल ऑफ़ एनर्जेटिक लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. जैसा की आप इस मूवी के पोस्टर में देख सकते हैं की रजनीकांत अपनी आंखों पर काले रंग का चश्मा लगाए हुए हैं और बहुत ही हैंडसम लुक में दिख रहे हैं. ‘अन्नाथे’मूवी के इस पोस्टर में एक मंदिर का बैकग्राउंड दिख रहा है. साथ ही पोस्टर में लिखी गई जानकारी से पता चल रहा है कि ये ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. निर्माताओं की तरफ से ये ऑफिशियली क्लियर कर दिया है कि इसे दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा.
सबसे पहले इस फिल्म की शूटिंग साल 2019 दिसंबर के महीने में शुरू हुई थी, जो फरवरी 2020 तक जारी रही. फिर कोरोना महामारी फैल गयी जिस कारण इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया। दोबारा शूटिंग की शुरुआत नवंबर 2020 में की गई जो दिसंबर के पहले ही हफ्ते में अन्नाथे की टीम से कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण बंद हो गई थी। आपको बता दें की ये फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर मूवी है. इस फिल्म में मीना, खुशबू, जगपति बाबू, प्रकाश राज आदि जैसे बड़े सुपरस्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे.