
जिनका बिजली बिल 30 यूनिट तक आ रहा है, उन मीटरों की बारीकी से जांच की जाए: महावितरण
महावितरण के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने नागपुर परिमंडल (नागपुर व वर्धा) के 6 लाख 16 हजार 870 उपभोक्ताआें पर 324 करोड़ 93 लाख बकाया बिल की सौ फीसदी वसूली करने का फरमान जारी किया है। वसूली नहीं होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। त्योहारी सीजन में बिजली काटकर लोगों के घरों में अंधेरा करना किसी चुनौती से कम नहीं है। 100 फीसदी वसूली के फरमान से महावितरण अभियंता व कर्मचारियों के अभी से हाथ-पांव फूल रहे हैं। पुलिस गणेशोत्सव बंदोबस्त में व्यस्त है। बगैर पुलिस बल के बिजली काटने पर कर्मचारियों से मारपीट होने का खतरा है
जिनका बिल 30 यूनिट तक आ रहा है, उन मीटरों की बारीकी से जांच की जाए। प्रादेशिक संचालक रंगारी ने जिनकी लाइन काटी गई है, उन पर कड़ी नजर रखने की सूचना दी। ऐसे उपभोक्ता बिजली चोरी करके घर रोशन करने का संदेह है। बिजली चोरी पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शासकीय कार्यालय, स्ट्रीट लाइट व जलापूर्ति योजना के बकाया बिल की भी वसूली की जाए।