
नागपूर
नागपूर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी
नागपूर दि 9 सितंबर: नागपूर जिले में आज भी कोरोना संक्रमण के मामले में कमी देखने को मिली
नागपूर शहर में कोरोना के आंकड़े में आज मामूली बढ़त देखी गई वही ग्रामीण में भी कोरोना के मामले स्थिर रहे वही कोरोना की टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी हुई
पिछले 24 घंटो में नागपूर जिले में 4444 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई( शहर 3216+ ग्रामीण 1228) जिसमे 7 कोरोना पॉजिटिव मिले( शहर 4+ ग्रामीण 2+ जिले के बाहर 10का समावेश है) वही आज 0 मौत हुई जिसमे शहर में 0 और जिले के बाहर के 0 व्यक्ति का समावेश है,ग्रामीण में 0 मौत हुई। 6 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए
नागपूर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली अब जिले में 67 एक्टिव कोरोना मरीज है जिसमे शहर में 47,ग्रामीण में 16 और जिले के बाहर के 4 का समावेश हैै