
नागपूर
गणपति आगमन की पूर्व संध्या पर नागपूर के बाजारों में रौनक
गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) के आगमन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कल 10 सितंबर 2021, दिन शुक्रवार को भगवान गणेश जी घर-घर विराजेंगे. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को शुरू होने वाला गणेश चतुर्थी का ये महापर्व उत्साह से मनाने का निर्णय नागपुरवासियो ने किया है ऐसा बाजारों में दिख रही भीड़ से लग रहा है
खुराना के तीसरी लहर के अंदेशे के बीच गणपति बप्पा का अपने घरों में प्रेम और उत्साह के साथ स्वागत करने के लिए नागपुरवासी जुट गए हैं, वही पाबंदियो के बीच सार्वजनिक मंडल भी बाप्पा के आगमन के कार्य में व्यस्त दिख रहे है
कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भांपते हुए राज्य सरकार ने इस बार गणेश उत्सव पर अनेक पाबंदियां लगा दी है इसका असर देखा जा रहा है फिर भी लोग अपने अपने तरीके से स्वागत में जुटते हुए बप्पा के का आगमन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते