
रेड लाइट एरिया गंगा जमुना में चोरी छिपे शुरू हुआ देह व्यापार
नागपूर सहित विदर्भ के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया गंगा जमुना में धारा 144 हटते ही देह व्यापार फिर से शुरू हो गया है हालांकी इस बार ये चोरी छिपे हो रहा है
नागपूर के पोलीस कमिश्नर अमितेश कुमार ने 11 अगस्त की शाम अचानक आदेश देते हुए गंगा जमुना की गलियों को सील करने के आदेश देने के साथ ही इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी और देह व्यापार पूरी तरह से बंद हो गया था
इसके विरोध में स्थानिक राष्ट्रवादी की महिला ज्वाला धोटे ने आवाज उठाते हुए 15 अगस्त और 22 अगस्त को दो बार गलियों में लगे बैरिकेट्स हटा दिए थे, पोलीस ने दोनो बार फिर से बैरिकेट्स लगा दिए थे
पोलीस कमिश्नर अमितेश कुमार ने जिस तरह अचानक गंगा जमुना में धारा 144 लगा दी थी उसी तरह 2 सितंबर को धारा 144 अचानक हटा दी जिसके बाद बैरिकेट्स हटा लिए गए पर इस बीच 7 देह व्यापार अड्डे को सील कर दिया गया था और कमिश्नर ने देह व्यापार करने और ग्राहकों पर कड़ी कारवाई के निर्देश दिए
धारा 144 हटाने के विरोध में स्थानिक भाजपा नेताओं ने पोलीस को निवेदन देते हुए गंगा जमुना में देह व्यवसाय के हर अड्डे में तहखाना होने और नाबालिक से जबरदस्ती देह व्यापार करने का आरोप लगाया
इस आरोप के बाद रांका नेता ज्वाला धोटे ने स्थानिक भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए जवाब मांगा की जब महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार थी तब इन तहखानों पर कारवाई क्यों नही हुई
मायभूमि न्यूज की टीम जब इस एरिया में पहुंची तो पाया की अब धारा 144 हटने के बाद गलियों में पोलीस का बंदोबस्त लगा हुआ है फिर भी चोरी छिपे देह व्यापार शुरू हो गया है