
महाराष्ट्र
बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को गोवा चुनाव का प्रभारी बनाया
अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से ही चुनावी मोड में आ गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को गोवा का ,केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश, प्रहलाद जोशी को उत्तराखंड और गजेन्द्र सिंह शेखावत को पंजाब विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया है।