
देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरावट
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में आज फिर गिरावट देखी गई. COVID-19 के नए केसों में सोमवार की तुलना में मंगलवार को 19.8 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 31,222 नए कोरोना मामले रिपोर्ट हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 290 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. महामारी की वजह से अब तक 4,41,042 लोगों की जान गई है. दूसरी ओर, वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी अच्छी खासी तेजी देखी गई.
पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से देश में एक्टिव केस घटकर 4 लाख के नीचे आ गए हैं. फिलहाल, देश में 3,92,864 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है. कोविड से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.48 फीसदी हो गई है.