
Breaking News
तेज सिरदर्द, सुनने में समस्या सहित ये हैं कोविड के नए लक्षण
भारत में तीसरी लहर खतरा बना हुआ है. इस बीच चिंता की बात यह है कि घातक वायरस लगातार अपने स्वरुप बदल रहा है, साथ ही महामारी के लक्षणों में भी बदलाव आ रहा है. कोरोना के आम लक्षणों में बुखार, सर्दी, खांसी, थकान आदि शामिल है, लेकिन अब कोरोना के कई नए लक्षण भी आ गए हैं. मरीजों में तेज सिरदर्द, सुनने में परेशानी सहित कई अन्य लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं.
कोविड टास्क फोर्स के एक सदस्य डॉक्टर राहुल पंडित के हवाले से बताया कि कोरोना के कुछ नए लक्षण (COVID-19 New Symptoms) देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुनने में परेशानी, लंबे समय तक चलने वाला सिरदर्द, कंजंक्टिवाइटिस, कमजोरी, मुंह सूखना, लार कम निकलना और त्वचा पर चकत्ते भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं.