
शराब के पैसे को लेकर पारडी में हत्या
पारडी थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर एक अपराधी को मौत के घाट उतार गया. बताया जाता है कि शराब पीने के बाद हुए विवाद में दोस्तों ने ही उस पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मृतक महाजनपुरा निवासी रमेश उर्फ काल्या खामदेव डांगरे (26) बताया गया. पकड़े गए आरोपियों में महाजनपुरा निवासी राकेश उर्फ गोटया रामचंद्र दुरबुड़े (27) और पीयूष पंचबुधे (24) का समावेश है.
रमेश के माता-पिता अंबेनगर इलाके में रहते हैं. वह अपनी दादी के साथ महाजनपुरा परिसर में रहता था. उसके खिलाफ मारपीट, अपहरण और अवैध तरीके से शराब बेचने के मामले दर्ज हैं. पिछले कुछ महीनों से पुलिस की लगातार हो रही छापेमारी के चलते रमेश ने शराब बेचना बंद कर दिया था.
रविवार की दोपहर उसकी दादी किसी काम से बाहर गई थी. रमेश घर पर अकेला था. परिसर में रहने वाले गोटया और पीयूष के साथ उसकी अच्छी दोस्ती थी. दोनों रमेश के घर पर पहुंचे. दादी के घर पर नहीं होने के कारण तीनों ने पार्टी का प्लान बनाया और जमकर शराब डकारी और भोजन भी किया. शराब की बोतल दोनों आरोपी ही लेकर गए थे.
दोनों ने रमेश से शराब के लिए पैसे देने को कहा. रमेश ने पैसे होने से इनकार कर दिया. इस बात पर तीनों का विवाद हो गया. दोनों ने आरोपियों ने रमेश पर चाकू से हमला कर दिया. पेट और पीठ पर कई बार वार किए. उसे लहूलुहान करके दोनों आरोपी परिसर से भाग निकले. रमेश अपने घर के सामने छपरे के नीचे जा गिरा. स्थानीय नागरिक ने उसे जख्मी अवस्था में पड़े देख घटना की जानकारी पुलिस को दी,दरमियान रमेश की मौत हो गई