
Breaking News
देश में कोरोना से मौत के आंकड़े में कमी,संक्रमित संख्या भी 40 हजार के नीचे
कोरोना मामलों ने देश को आज कुछ राहत दी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,948 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 404, 874 पर पहुंच गई है।
बीते कई दिनों से कोरोना मामलों का आंकड़ा 40 हजार के पार जा रहा था जिसने एक बार फिर सभी की चिंता बढ़ा दी थी। कल कोरोना के 42 हजार 766 नए मामले दर्ज किए गए थे। हालाकि एक्टिव मामलों की संख्या अब भी 4 लाख के पार है जो चिंता का विषय है।
मौत के आंकड़े में भी आज कमी देखने मिली,आज 219 मरीजों की कोरोना से मौत हुई वही पिछले कुछ दिनो में ये आंकड़ा 500 के उपर पहुंच गया था