
देह व्यवसाय के अड्डे पर छापा, आरोपी महिला गिरफ्तार
पीड़ित महिला को छुड़ाकर पुलिस ने रैकेट चलाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई महिला डफे लेआउट, लोणारागांव निवासी नौरीन रेमंड सायमन (45) बताई गई. नौरीन का पति उसे छोड़ चुका है. वह अपनी बेटी के साथ लोणारा गांव में रहती थी. आसानी से पैसा कमाने के लिए उसने अपने घर में ही देह व्यवसाय शुरू किया.
गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों और महिलाओं को वह देह व्यवसाय के काम में लगाती थी. ऑनलाइन लोगों से जुड़कर उन्हें वाट्सएप पर महिला और लड़कियों की तस्वीर भेजती थी. सौदा तय होने पर अपने घर बुलाती थी. क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग को इसकी जानकारी मिली.
पंटर ग्राहक नौरीन के घर पर भेजा गया. उसने 1 महिला को घर पर बुलाया और ग्राहक से 1,500 रुपये लिए. जैसे ही सौदा तय हुआ ग्राहक ने पुलिस को इशारा दे दिया. टीम ने उसके घर पर छापा मारा. पीड़ित महिला का पति भी उसे छोड़ चुका है. अपने उदर निर्वाह के लिए वह देह व्यवसाय कर रही थी. पुलिस ने नौरीन के खिलाफ कोराड़ी थाने में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.