
नागपूर
वाकर स्ट्रीट पर हिंदू युवतियों को हिजाब पहनाने पर मचा बवाल
नागपूर दि 4 सितंबर ( विशेष प्रतिनिधि): नागपुर में वाकर रोड पर स्थित मुख्यमंत्री निवास के पास कुछ मुस्लिम महिलाओं द्वारा हिजाब डे के अवसर पर हिंदू युवतियों को हिजाब पहनाने पर बवाल मच गया
वाकर रोड पर कुछ मुस्लिम महिलाएं हिंदू युवतियों को हिजाब पहना रही थी, पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने यह देख कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने आज हिजाब डे है और इस अवसर पर युवतियां अपनी मर्जी से हिजाब पहन रही है ऐसा कहा जिसपर उनको संदेह हुआ और उन्होंने अधिक जानकारी लेने की कोशिश करने पर बवाल मच गया
पास से गुजर रहे लोगों में से एक ने सदर पोलीस स्टेशन में फोन करके इसकी जानकारी दी और इसकी जानकारी बजरंग दल को दी
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पोलीस स्टेशन पहुंचकर घटना के विरोध में ज्ञापन सौंपा,पोलीस ने ज्ञापन स्वीकार किया और आगे की जांच शुरू करने की बात कही