
नागपूर
कोंढाळी – नागपूर मार्ग पर पलटी तेज रफ्तार कार,चालक घायल
अमरावती से नागपुर आ रही तेज रफ्तार कार रिंगणाबोड़ी क्षेत्र में डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर नागपुर-कोंढाली लेन पर पलट गई। घटना में चालक बाल-बाल बच गया लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होगई।
सोलार कंपनी के पास हुई अनियंत्रित
जानकारी के अनुसार कोंढाली-नागपुर मार्ग पर रिंगनाबोड़ी क्षेत्र में सोलार कंपनी के गेट पास कोंढाली से 10 किमी दूर तेज रफ्तार कार (एम.एच.-37-वी-6063) डिवाइडर से टकराने के बाद उछली और नागपुर-कोंढाली लेन पर पलट गई। हादसे के दौरान कोई राहगीर अथवा वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था। अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस दुर्घटना में कार चालक नरेंद्र रामचंद्र करवटे (40), निवासी अमरावती घायल हो गया।