
गंगा जमुना में रास्ते पर लगे बैरिकेट्स
नागपुर के रेड लाइट एरिया गंगा जमुना में सुबह सुबह रास्तों पर बैरिकेट्स लगा दिए गए हालाकी गाडियों और लोगो की आवाजाही सुरु है
11 अगस्त को नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने श्याम में अचानक आदेश निकलते हुए रेड लाइट एरिया गंगा जमुना को सील करने के आदेश दिए थे सबसे यहां की गलियों ब्रिगेड लगाकर देह व्यापार को प्रतिबंधीत कर दिया था
इसके विरोध में थाने का राष्ट्रवादी नेता ज्वाला धोटे ने इसके विरोध में आवाज उठाते हुए इसका पुरजोर विरोध किया और 15 अगस्त को अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर बैरिगेट्स हटा दिए थे , पोलीस ने फिर बैरिगेट्स लगा दिए थे वही फिर 22 अगस्त रक्षाबंधन के दिन ज्वाला धोटे ने गलियों में लगे बैरिगेट्स हटाए थे जब वहां की नगरसेविका और राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता आभा पांडे बैरिगेट्स हटाने के खिलाफ ज्वाला के सामने खड़ी हो गई थी
कल पुनः ज्वाला धोटे ने पोलीस और स्थानिक प्रशासन से गलियों के बैरिक्ट्स हटाने की मांग करते हुए इसे फिर से हटाने की बात कही थी,इसको राजा मुधोजी भोसले ने भी समर्थन किया था
इसके बाद आज पोलीस प्रशासन ने रास्तों पर भी बैरिकेट्स लगा दिए,अब आगे ये संघर्ष कैसा मोड़ लेगा ये देखना होंगा