
नागपूर
नागपूर में चौक चौक में जलजमाव,प्रशासन की पोल खुली
नागपूर शहर में पिछले 1 घंटे से शुरू जोरदार बारिश से रास्तों को नदी का स्वरूप आ गया,जगह जगह जलजमाव देखने को मिल रहा है,वही कई घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुसने की जानकारी मिल रही है
नागपूर जिले में लगातार दूसरे दिन भी तेज बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते यहां के नदी नाले भी उफान पर है
1 घंटे की बारिश से प्रशासन की भी पोल खुल गई वही आम नागरिकों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा है
चित्र में दिख रहा है शंकर नगर चौक में जमा जलजमाव