
नागपूर
नागपूर में अगले 2 दिन हल्की बारिश की संभावना और 7 सितंबर के बाद…
नागपुर में तीन दिन रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद धूप निकल आई है लेकिन 7 सितंबर से फिर बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। जिले में पिछले दो दिन बारिश का अच्छा प्रभाव देखने को मिला है। बुधवार को जिले में सुबह से धूप निकली, जिससे उमस हो रही थी। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे पहले हल्की बारिश हुई। इसके एक घंटे बाद जमकर बादल गरजे, अंधेरा छा गया और बारिश होने लगी। इससे मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद अगले 2-3 दिन बारिश के आसार नहीं है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का नया सिस्टम तैयार हो रहा है। इसके चलते 7 सितंबर से अगले कुछ दिनों तक लगातार भारी बारिश होने के आसार हैं।