
Breaking News
केंद्र इस जगह करे कड़क लॉकडाउन ,लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय
केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार को राज्य में सख्त लॉकडाउन के उपाय करने चाहिए ताकि महामारी को और फैलने से रोका जा सके. स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के शीर्ष सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि अगर सख्त रोकथाम और लॉकडाउन उपायों का पालन किया जाता है तो केरल में कोरोना (Kerela Corona) के मामले सितंबर के मध्य तक कम होने की उम्मीद है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए केरल (Kerala) में ‘स्मार्ट स्ट्रैटेजिक लॉकडाउन’ जरूरी हो गया है. इस तरह का लॉकडाउन मोहल्ले और कस्बों के आधार पर लागू किया जाता है.