
नागपूर
नागपूर में 4 और 10 सितंबर को मांस बिक्री की दुकानें बंद
पर्यूषण पर्व निमित्त राज्य सरकार ने 4 और 10 सितंबर को राज्य के सभी बूचड़खाने व मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया है। उसी पत्र में सरकार ने मनपा को यह भी सलाह दी है कि 5 सितंबर से 9 सितंबर और 11 सितंबर को बूचड़खाने, मांस बिक्री बंद रखने का वह नागरिकों से आह्वान करे।
मनपा ने इस आह्वान को अपने हिसाब से लेते हुए लोगों को सलाह दी है कि वे 5 सितंबर से 9 सितंबर और 11 सितंबर को मांस का सेवन न करें।