नागपूर

पूर्व मुख्य न्यायाधीश शरद बोबडे ने नागपुर में मोहन भागवत से की घंटे भर चर्चा

पूर्व मुख्य न्यायाधीश शरद बोबडे (Sharad Bobde, Former CJI ) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख सरसंघचालक मोहन भागवत (RSS Chief Sarsanghchalak Mohan Bhagwat) से नागपुर में भेंट की. आरएसएस पदाधिकारियों ने इस बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है.  आरएसएस मुख्यालय (RSS Headquarter) में बैठक होने की जानकारी सामने आई है. दोनों के बीच घंटे भर किस मुद्दे पर बातचीत हुई, फिलहाल यह जानकारी नहीं है. ना तो मोहन भागवत की ओर से और ना ही पूर्व मुख्य न्यायाधीश शरद बोबडे की ओर से इस बारे में कोई जानकारी दी गई है.

बोबडे द्वारा संघ मुख्यालय जाकर संघ प्रमुख से मिलने की यह पहली घटना है. लेकिन इसके अलावा शरद बोबडे महाल इलाके में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार (Keshav Baliram Hedgewar, 1889-1940) के जन्मस्थान पर भी गए. केबी हेडगेवार का यह घर 100 साल से भी अधिक पुराना है. संघ के एक पदाधिकारी के मुताबिक शरद बोबडे ने यहां आकर यह देखा कि इस घर का किस तरह से खयाल रखा जा रहा है. इसका संरक्षण और रख-रखाव किस तरह से किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!