
पश्चिम विदर्भ
होटल में भीषण आग,1 की मौत ,5 को बचाया गया
मध्यरात्रि करीब 3 बजे अमरावती राजापेठ थाने के ठीक सामने स्थित होटल इम्पिरियल में आग लग गई. जिसमें दम घुटने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
जबकि पुलिस तथा दमकल विभाग की सतर्कता से पांच लोगों को बचाया गया. मृतक जीटीपीएल कंपनी के एरीया मैनेजर दिलीप ठक्कर (55, नागपुर) है. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार तड़के 2 से 3 बजे के आसपास होटल से पहले धुआ निकलने के बाद अचानक आग की लपटें निकलना शुरू हुई. घटना के समय होटल में लोग गहरी नींद में थे. हो हल्ला मचते ही राजापेठ थाने के डीबी कर्मचारी घटना स्थल की ओर दौड़े. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.
भारी मशक्कत के बाद पांच लोगों को बचाया गया.