
नागपूर
नागपूर में जमकर बरसे मेघ,हुई धुआधार बारिश
पिछले 1 घंटे से नागपुर में मेघ जमकर बरस रहे है,धुआधार बारिश होने से कई जगह जलजमाव हो गया
विदर्भ के किसान कई दिनों से बारिश की प्रतीक्षा कर रहे थे, आज हुई दमदार बारिश से उनकी प्रतीक्षा कुछ हद तक समाप्त हुई, हवामान विभाग ने राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए विदर्भ के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है
हवामान विभाग ने बुलडाणा,अकोला, अमरावती, वाशिम, यवतमाळ और नागपुर जिले के लिए यलो अॅलर्ट जारी किया है