
नागपूर
चाय की दुकान में सिलेंडर फटा,2 युवक झुलसे
वाड़ी एमआईडीसी टी प्वाइंट स्थित भागवत संतापे की भूषण टी स्टॉल है। रोज की तरह रविवार की सुबह दुकान में काम करने वाले रोहित सिंह (19) व शिवम श्रीवास्तव (22) रघुपति नगर निवासी ने दुकान खोली। चाय बनाने के लिए उनमें से एक युवक ने जैसे ही माचिस की तिल्ली जलाई, वैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली।
इस बीच वह युवक वहां से बाहर भागा, लेकिन सिलेंडर में विस्फोट होने से उसकी चपेट में आ गया और झुलस गया। दुकान में चारो तरफ धुआं भर गया। इस दौरान दूसरा युवक आग बुझाने दौड़ा, तो वह भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। घटना के कारण परिसर में अफरा-तफरी मच गई।