
पैरालंपिक: भारत ने जीता दूसरा सिल्वर मेडल
भारत ने पैरालंपिक में जीता दूसरा रजत पदक, निषाद कुमार ने पुरूषों की ऊंची कूद स्पर्धा में अपने नाम किया सिल्वर मेडल– पैरा-एथलीट निषाद कुमार ने रविवार को ओलंपिक स्टेडियम में चल रहे टोक्यो पैरालिंपिक में ऊंची कूद स्पर्धा में रजत पदक जीता।
भारत के निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक की पुरूषों की ऊंची कूद टी46 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता। कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकॉर्ड बनाया और दूसरे स्थान पर रहे। अमेरिका के डलास वाइज को भी रजत पदक दिया गया क्योंकि उन्होंने और कुमार दोनों ने समान 2.06 मीटर की कूद लगायी।
इससे पहले सुबह भारत ने अपना पहला सिल्वर मेडल जीता था,भारत में टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल को यह खिताब मिला है आपको बता दें कि वह पहले ही अपना पदक पक्का कर चुकी थी और आज फाइनल मुकाबले में उन्हें सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है।
उन्हें यह मेडल टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल के क्लास फोर केटेगरी के अंदर मिला है। फाइनल में भाविना का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-1 चीनी खिलाड़ी झोउ यिंग से था। यिंग ने भाविना को 11-7, 11-5 और 11-6 से हरा कर गोल्ड जीता।