
पहले नाबालिक प्रेमिका को भगाया फिर गांव में मिलने पहुंचा और बिचचौक में..
अक्षय उर्फ गुणवंत दिलीप अमदुरे ( उम्र 22 वर्ष चांदुर रेल्वे निवासी) का कुऱ्हा की नाबालिक लड़की से प्रेमप्रकरण शुरू था,इसी के चलते अक्षय ने कुछ दिनो पूर्व युवती को अपने साथ भगा ले गया था,लड़की के घरवालों को जानकारी मिलने पर इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई
पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और पुलिस थाने लाकर पूछताछ की तो लड़की ने कहा हम दोनों प्रेम करते हैं और मैं अपने मर्जी से अक्षय के साथ गई थी ऐसी जानकारी पुलिस को दी, लड़की नाबालिक होने से उसको परिवार वालों को सौंपकर अक्षय के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया था
अक्षय नाबालिक लड़की से मिलने कुऱ्हा पोहोच आता उसको लडकी के नाबालिक भाई ने देख लिया, अपनी बहन को भगा ले जाने का गुस्सा पहिले से अक्षय के मन मे घर के के बैठा था उसको देखते है अपने दोस्तो को भुला दिया और उसको पकड कर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी
इस हत्याप्रकरण मे पोलीस ने 3 नाबालिक सहित 6 लोगो पर अपराध दर्ज किया जिसमे लडकी का भाई भी शामिल है