
मस्कासाथ इतवारी से व्यापारी की 2.5 लाख का बैग उड़ाया
हिंगनघाट के एक व्यापारी के नागपुर में 2.50 लाख रुपए उड़ा लिए गए। घटना इतवारी क्षेत्र में उस समय हुई जब किराना व्यापारी बंटी रमेशकुमार चंदानी (37) एक दुकान में बैठकर उसके मालिक से फोन पर बात कर रहे था, तब मौका पाकर किसी ने उनका बैग चुरा लिया। लकड़गंज थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार यशवंत नगर, हिंगनघाट, जिला वर्धा निवासी बंटी चंदानी ने पुलिस को बताया कि, शाम करीब 5.15 बजे वह साईं भंडार दुकान, मस्कासाथ इतवारी नागपुर परिसर में राधाकृष्ण ट्रेडर्स नामक दुकान का बिल देने के लिए बैठा था। दुकान का मालिक नहीं था। वह दुकान मालिक से फोन पर बात करने लगा। अपना बैग पैर के पास रखा था। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने बैग चुरा लिया। बैग में नकदी करीब 2 लाख 50 हजार रुपए थे।
बंटी दुकान मालिक से बातचीत करने के बाद जब उसके दीवानजी को पैसे देने के लिए बैग उठाने लगा, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बैग चोरी हो चुका था। इधर उधर खोजबीन के बाद भी बैग का कुछ पता नहीं चला। बंटी की शिकायत पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
5 लाख रुपए लेकर आया था नागपुर
सहायक पुलिस निरीक्षक पाटील के अनुसार बंटी का हिंगनघाट में किराना कारोबार है। वह नागपुर से किराना सामान खरीदकर ले जाता है। वह बिल चुकता करने के लिए नागपुर 5 लाख रुपए लेकर आया था। तीन दुकानदारों को 2.50 लाख रुपए देने के बाद उसके पास 2.50 लाख रुपए बचे थे, जो राधाकृष्ण ट्रेडर्स नामक दुकान में देना थे। दुकान मालिक मौजूद नहीं होने के कारण दीवानजी ने बंटी को दुकान मालिक से बात करने के लिए कहा था।