
बांग्लादेश जा रहे विमान के पायलट को हार्टअटैक, नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
बांग्लादेश का एक विमान शुक्रवार को भारतीय हवाई सीमा से गुजर रहा था, तभी अचानक उसके पायलट को हार्टअटैक आ गया। जिसके बाद आनन-फानन में विमान की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। फिलहाल विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। साथ ही पायलट को भी नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है।
मस्कट से ढाका जा रहा बिमान बांग्लादेश का विमान जब रायपुर के ऊपर था, तभी उसके पायलट को हार्टअटैक आया। ऐसे में को-पायलट ने तुरंत कंट्रोल अपने हाथ में लेते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल कोलकाता से संपर्क किया। जिसके बाद उनको निकटतम नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की सलाह दी गई। फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप FlightRadar24 के आंकड़ों के मुताबिक एयरलाइन द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला विमान बोइंग 737-8 था। को-पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए सफलतापूर्वक लैंडिंग की। विमान में सवार सभी यात्री और स्टॉफ सुरक्षित बताए जा रहे हैं।