
नागपूर
नागपूर में ऑटोचालक की निर्मम हत्या
नागपूर दिनांक 26 अगस्त (विशेष प्रतिनिधि): नागपुर में हत्याओं का सिलसिला शुरू हो गया है विगत दिनों में हत्याओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है
आज फिर हफ्ते के घटना उजागर हुई है जिसमें राजीवनगर में एक ऑटो चालक की निर्मम हत्या की गई, मृतक का नाम वाघघरा इसासनी निवासी सुरेंद्र आनंद पिलधर (27 वर्ष) है
पेशे से सुरेंद्र ऑटो चालक था तथा उसकी मित्रता गजनी नामक युवक से थी, देर रात सुरेंद्र अपने मित्र गजनी और उसके साथियों के साथ शराब पी रहा था, शराब पीने के दौरान सुरेंद्र और गजनी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद बढ़ा गजनी और उसके साथियों ने सुरेंद्र को मैदान में ले जाकर उसकी चाकू घोंप कर हत्या कर दी, सुरेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई