नागपूर

नागपुर : अब एक ही नगरसेवक चुने, बहु-सदस्यीय पद्धति रद्द

नागपूर : 14 वर्ष बाद महानगर पालिका में वार्ड आधार पर चुनाव होंगे. मतदाताओं को एक वार्ड से केवल एक पार्षद ही चुनना होगा. राज्य चुनाव आयोग ने एक सदस्यीय तरीके से वार्ड गठन के लिए रफ प्लान तैयार करने के निर्देश जारी किए. ऐसे में मनपा चुनाव की धूल उड़नी शुरू हो गई है.

मौजूदा नगरसेवकों का कार्यकाल फरवरी 2022 में समाप्त हो रहा है. मनपा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चुनाव आयोग के इस फैसले से मनपा के चुनाव समय पर होंगे या टाले जाने की चर्चा अब ठप हो गई है.

सत्ता हासिल करने के दावे भी शुरू

उधर, राजनीतिक पार्टिंयों ने अपनी के दावे भी ठोकने शुरू कर दिये हैं. कुल मिलाकर इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि आगामी चुनाव रंगारंग होगा. मनपा में बीजेपी 2007 से सत्ता में है. मनपा में भाजपा 1, 2 और 4 सदस्यीय प्रणाली के साथ सत्ता में आई. 2002 में कांग्रेस सत्ता में थी, तब 3 सदस्यीय प्रणाली थी.

पिछले कुछ सालों में राज्य में सत्ता बदलने के साथ-साथ मनपा में सत्ता की वजह भी बदलने लगी है. इस समय राज्य में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी सत्ता में हैं. इसलिए मनपा में सत्ता परिवर्तन होगा या फिर दोबारा भाजपा चुनी जायेगी. यह स्पष्ट हो गया है कि मनपा चुनाव निर्धारित अवधि के समाप्त होने से पहले समय पर हो रहे हैं.

हम तैयार हैं…

शहर के मुख्य राजनीतिक दलों ने तैयार होने का दावा किया. हालांकि, टिकट किसे मिलेगा और किसे नहीं, भले ही अभी यह तय न हुआ हो लेकिन वर्षों से अपने क्षेत्र में काम कर रहे पार्टी नेताओं ने चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. बेहतर होगा कि पार्टी यह कहकर उम्मीदवारी दें कि हम तैयार हैं. अपने कार्यों को देखकर राजनीतिक दलों के कई नेता और कार्यकता टिकट न मिलने पर निर्दलीय भी लड़ने को तैयार दिख रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!