
नागपूर मे लडकी के चक्कर मे 2 दोस्त आपस में भिडे,एक की हत्या
लडकी के आने के बाद दोस्ती में फर्क पड़ जाता है ऐसा उल्लेख कई किताबो में और फिल्मों में दिखाया गया है,ऐसी ही एक घटना नागपूर के कपिल नगर अंर्तगत म्हाडा कॉलनी में घटी,लड़की दो दोस्तो के बीच विवाद का विषय बनी और इसमें एक दोस्त को अपनी जान गवानी पड़ी
अमनदीपसिंग कुलदीपसिंग उर्फ पाज्जी और सम्यक बागडे ये दोनो दोस्त थे,दोनो दोस्त एक ही युवती को पसंद करने लगे इससे दोनो के बिच मनमुटाव चल रहा था ,अमनदीपसिंग सम्यक को मिलने म्हाडा कॉलोनी की गली नंबर 17 में गया था, वहां पर फिर दोनों के बीच युवती का विषय निकला, यह विषय बहस में और बहस मारपीट में बदल गई
वह युवती मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होगी यह कहते हुए सम्यक ने अचानक चाकू निकालकर अमनदीप सिंह पर वार कर दिया, चाकू के अचानक वार से अमनदीप सिंह की जगह पर ही मौत हो गई उसके बाद सम्यक घटनास्थल से फरार हो गया
घटना के थोड़ी देर बाद वहां से गुजर रहे नागरिकों को अमनदीप सिंह का मृतदेह दिखाई देने पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने घटनास्थल पर जांच कर कुछ ही घंटों में आरोपी सम्यक को धर दबोचा