
नागपूर
शोभाताई फडणवीस को पुत्रशोक, देवेंद्र फडणवीस के चचेरे भाई अभिजीत का निधन
महाराष्ट्र राज्य की पूर्व मंत्री और भाजपा की जेष्ठ नेता शोभाताई फडणवीस के एकुलते एक पुत्र अभिजीत का आज सुबह हार्ट अटैक आने से नागपुर में निधन हो गया
अभिजीत (54 वर्ष) को आज सुबह नागपुर में हृदय विकार का तेज झटका आया और उनका निधन हो गया, नागपुर में आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा
अभिजीत माजी मुख्यमंत्री और विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस के चचेरे भाई थे, अभिजीत के अचानक निधन से फडणवीस परिवार में दुःख के बादल छा गए