
नागपूर
नागपुर में जर्जर मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू
मनपा ने शहर में बारिश को देखते हुए जर्जर मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मनपा प्रवर्तन विभाग के तोड़ूदस्ते ने धरमपेठ जोन अंतर्गत सीताबर्डी स्थित नर्सिंगदास गोवर्धनदास मंत्री का जर्जर मकान तोड़ने की कार्रवाई की। इस जर्जर मकान से जीवित हानि होने की आशंका थी। पहली मंजिल की गैलरी तोड़ी गई। घर मालिक को नोटिस भेजा गया था।
लकड़गंज में भी कारवाई
लकड़गंज पाटीदार भवन के पास हरिलाल पटेल के जर्जर मकान को भी तोड़ने की कार्रवाई की गई। उन्हें भी नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई