
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस मरिजो की संख्या 100 के पार ,सबसे जादा विदर्भ में
महाराष्ट्र में कोरोना डेल्टा प्लस मरीजों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है, यह राज्य के लिए चिंताजनक बात है
27 नए मरीज डेल्टा वेरी एंड के महाराष्ट्र में पाए गए हैं इसमें अधिकांश विदर्भ के है, आरोग्य विभाग के मुताबिक अमरावती और गडचिरोली से 6 – 6 , नागपुर में 5, अहमदनगर में 4, यवतमाल में 3, नासिक में 2 और भंडारा में 1 मरीज मिला
इस तरह राज्य में मिले 27 नए मरीजों में 21 मरीज विदर्भ से है , विदर्भ में जिस तरह डेल्टा प्लस के नए मरीज मिले हैं इससे विदर्भवासियों की चिंता बढ़ सकती है